17.1 C
Varanasi

Up board exam result : आदित्य नारायण इंटर कॉलेज के 3 छात्र टॉप 10 में शामिल

spot_img

Published:

The News Point : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद का इंटरमीडिएट और हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम शनिवार की दोपहर बाद जारी कर दिया गया. इसमें आदर्श नगर पंचायत चकिया स्थित आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज के तीन विद्यार्थियों ने चन्दौली जिले की टॉप टेन सूची में जगह बनाई. परीक्षा परिणाम घोषित होते ही बच्चों के परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई. विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देने वालों का ताता लगा रहा.

राजकीय इंटर कॉलेज चकिया के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके आगामी जीवन की शुभकामनाएं दीं. बच्चों की सफलता से विद्यालय परिवार भी गदगद है. राजकीय इंटर कॉलेज चकिया की इंटरमीडिएट की छात्रा गुलफशा बानो पुत्री नसरुद्दीन अंसारी निवासी वार्ड नंबर 12 शक्ति नगर चकिया ने 465/500 93 प्रतिशत पाकर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया. राहुल सिंह पुत्र जितेंद्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम पचवनिया चकिया ने 464/500 92.8 प्रतिशत अंक पाकर आठवां स्थान और हाईस्कूल में सूर्यकांत सिंह ने 574/600 95.67 प्रतिशत अंक पाकर जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त इंटरमीडिएट में अनुष्का मौर्य ने 90.80 % अंजली यादव ने हाई स्कूल में 94.66 परसेंट प्रकार विद्यालय का नाम रोशन किया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page