The news point : अलीनगर थाना के मटकुट्टा के समीप रेलवे ट्रैक पर शनिवार की भोर में युवक-युवती की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. जीआरपी ने शव बरामद करने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया. वहीं शिनाख्त में जुटी है. साथ ही घटना के सभी पहलुओं की जांच में जुटी है.
दरअसल जीआरपी की टीम शनिवार की भोर में गश्त पर निकली थी. उसी दौरान मुटकुट्टा रेलवे क्रासिंग के समीप रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के शव मिले. जीआरपी ने अलीनगर थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी.पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतकों की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.
एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर महिला और पुरुष के शव मिले हैं. दोनों की उम्र 35 वर्ष के आसपास है. प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मृतकों की शिनाख्त के साथ ही दोनों की मृत्यों के कारणों का पता लगाने के लिए सभी एंगल की जांच की जा रही है.