Chandauli news : तो खाकी का नाम सामने आते ही लोगों के जेहन में भ्रष्ट कर्मी की छवि सामने आ जाती है. लेकिन कुछ ऐसे खाकी धारी भी है जो ईमानदारी की मिसाल पेश करते है. कुछ ऐसा ही मामला बीती रात चन्दौली कस्बे में देखने को मिला.जहां बिहार निवासिनी ललिता का गिरा बैग नगर भ्रमण के दौरान पुलिसकर्मी नीरज सिंह व रावेंद्र सिंह को मिला. जिसके बाद ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए पीड़िता को उसका बैग वापस किया गया. जिससे पीड़िता के चेहरे खिल उठे और चन्दौली पुलिस के जवानों को धन्यवाद दिया.

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक चंदौली डॉ अनिल कुमार द्वारा श्रावण मास में कांवड़ यात्रा केमद्देनजर शांति एवं कानून व्यवस्था के साथ ही कांवड़ियों संग अपने व्यवहार व आचरण को बनाए रखने, कांवड़ियों की मदद करने, कांवड़ियों के साथ अच्छा व्यवहार रखने हेतु निर्देशित किया गया था. पुलिस की कार्यप्रणाली में आधुनिक तकनीकों व मानव संसाधनों का पूर्ण सदुपयोग के मूलमंत्र सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी पर बल दिया गया था.

इसी क्रम में बीती रात ललिता प्रसाद निवासी अमाव थाना चैनपुर, बिहार व उनकी पत्नी कलावती देवी कांवर लेकर बाबा काशी विश्वनाथ धाम बनारस गय थे, वापसी के दौरान कलावती देवी पत्नी ललिता प्रसाद का पर्स रास्ते मे कही गिर गया था. रात्रि गस्त मे लगे थाना कोतवाली चन्दौली की सेकण्ड मोबाइल से उपरोक्त पीड़िता की मुलाकात गस्त के दौरान हुई. पीड़िता द्वारा पर्स खोने के बाबत जानकारी दी गयी.

घटना की जानकारी होने पर सेकण्ड मोबाइल द्वारा तत्काल तत्परता दिखाते हुए उनके आने-जाने वाले मार्गो पर काफी खोजबीन शुरू कर दी गई.इस दौरान पीड़िता कलावती देवी का पर्स पुलिस चौकी कस्बा चन्दौली अंडरपास के सामने गिरा पाया गया. सेकंड मोबाइल में लगे पुलिस कर्मी ने उस पर्स को पीड़िता को सुपुर्द कर दिया गया. जिसमें 10 हजार नगदी व एक मोबाइल था .अपना सामान और पैसा पाने पर पुलिस को धन्यवाद दिया.

इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने उपनिरीक्षक रावेन्द्र सिंह व आरक्षी नीरज सिंह के सत्यनिष्ठा, नैतिकता, ईमानदारी को देखते हुए प्रशस्ति पत्र व रावेन्द्र सिंह को 2500 एंव आरक्षी नीरज सिंह 1000 रुपये का नगद पुरस्कार से देने की घोषणा की.

9.1 C
Varanasi

Chandauli loksabha election : लोकसभा चुनाव का शंखनाद होते ही चुनावी मोड में जिला प्रशासन, चुनावी परिदृश्य पर एक नजर…

spot_img

Published:

Chandauli : लोकसभा चुनाव-2024 का शंखनाथ शनिवार की शाम हो चुका है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव कार्यक्रम की तिथियों की घोषणा शनिवार की शाम कर दी। इसके साथ ही जिला प्रशासन व सरकारी तंत्र पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गया है। डीएम-एसपी की नेतृत्व व निर्देशन पर पुलिस व प्रशासनिक टीम जगह-जगह लगे चुनाव प्रचार एवं सरकारी योजनाओं के प्रचार संबंधित होर्डिंग्स व बैनर को हटाने के काम में युद्ध स्तर पर जुट गई।

जानकारी देते जिलाधिकारी फुंडे

विदित हो कि लोकसभा चुनाव-2024 सात चरणों में सम्पन्न होंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल को होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल, तीसरे चरण के लिए सात मई, चौथे चरण के लिए मतदान 13 मई, पांचवे चरण में वोटिंग 20 मई, छठे चरण में 25 मई तथा सातवें चरण में एक जून को मतदान होंगे। वहीं मतगणना के लिए चार जून की तिथि निर्धारित की गई है।

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक चन्दौली

चंदौली में सातवें चरण में चुनाव की प्रक्रियाएं पूर्ण की जाएगी। निर्वाचन आयोग ने जैसे ही चुनाव की तिथियों की घोषणा की जिला प्रशासन चुनाव की तैयारियों में जुट गया। इस कड़ी में जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद में जगह-जगह लगाए गए प्रचार सामग्री व सरकारी योजनाओं के होर्डिंग्स व बैनर को उतारने का काम किया गया। पुलिस व प्रशासनिक टीमें शनिवार की देर शाम तक बैनर-होर्डिंग्स हटाने के कार्य में युद्ध स्तर पर जुटी रही।

जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टीका राम फुंडे कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 1459599 मतदाता है। मुगलसराय विधानसभा में 220581 पुरुष 189927 महिला व 35 थर्ड जेंडर,सकलडीहा विधानसभा में 180719 पुरुष 157568 महिला सात जेंडर, सैयदराजा विधानसभा में एक लाख 80 हजार 364 पुरुष 155932 महिला दो थर्ड जेंडर, चकिया विधानसभा में 198 531 पुरुष,176129 महिला और चार थर्ड जेंडर है। 

इसमें 19208 मतदाता 18 वर्ष के नए मतदाता हैं। वहीं 17047 मतदाता 80 वर्ष के ऊपर है, जबकि 9001 दिव्यांग मतदाता शामिल है। जनपद को 21 जोन और 118 सेक्टर में बांटा गया है। जिसमें मुगलसराय 5 जोन 30 सेक्टर, सकलडीहा 5 जोन 22 सेक्टर,सैदराजा 6 जोन 26 सेक्टर चकिया 5 जोन 40 सेक्टर बनाए गए हैं। वही चंदौली में कुल 1400 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के पहले तक वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने के लिए इलेक्शन कमीशन के साइट पर जाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज कर सकते हैं। वहीं एसपी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि जनपद के बाहरी सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जाएगी।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page