Chandauli news : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को आजमगढ़ में 34,700 करोड़ रुपये की 782 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. जिसमें चंदौली में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 8 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से लगभग 18 किलोमीटर लंबी तीन सड़कें शामिल हैं. जिनका प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से आजमगढ़ से लोकार्पित किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय नियामताबाद विकास खंड के गौरी में नव निर्मित 3 सड़कों का लोकार्पण किया. लोगों संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे को सार्थक किया है. कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के उत्साह को देखते हुए इस बार 400 के पार का लक्ष्य हासिल करने में कोई मुश्किल नहीं है. कार्यक्रम में प्रगतिशील पार्टी व कांग्रेस छोड़कर आये लोगों को केंद्रीय मंत्री ने माला व पार्टी का दुपट्टा ओढ़ाकर भाजपा में शामिल किया.
इस दौरान विधायक मुगलसराय रमेश जायसवाल , जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, राणा प्रताप सिंह, सर्वेश कुशवाहा, अभिमन्यु सिंह, छत्रबली सिंह, सूर्यमुनि तिवारी व संजय पांडेय के साथ ही पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आस पास के गावों से आये लोग मौजूद रहे.