17.1 C
Varanasi

चन्दौली दौरे पर पहुँचे महेंद्र पांडेय ने अमेठी रायबरेली में भाजपा की जीत का किया दावा, राहुल और लालू यादव पर साधा निशाना

spot_img

Published:

Chandauli : भाजपा कार्यालय पर मीडिया से वार्ता में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने बतौर भाजपा प्रत्याशी अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार के सहयोग से क्षेत्र का विकास करेंगे. सड़क, सिंचाई, उच्च शिक्षा, उद्योग से क्षेत्र को आच्छादित करना मेरी प्राथमिकता होगी. भौतिक विकास व आधुनिक सुविधाओं से ग्रामीण क्षेत्र को लैश करेंगे और चन्दौली के लोगों को मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का वादा किया.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के लिए चुनाव आयोग द्वारा जारी एडवाइजरी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी के शब्द कोष में सतर्कता और सावधानी नहीं है. जनता उनकी बातों की बजाय मोदी की गारंटी को गंभीरता से लेती है. भाजपा को देश भर में अपार जनसमर्थन मिल रहा है. वहीं राहुल गांधी के अमेठी और प्रियंका के रायबरेली से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमेठी और रायबरेली से भाजपा जीत दर्ज करेगी. 

उन्होंने पीएम मोदी के सनातनी न होने के लालू यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह लालू यादव का हल्का बयान है, और पूरा विश्व पीएम मोदी के सनातनी संस्कार को देख और आत्मसात कर रहा है।भारतवासी देश में और भारत वंशी दुनिया ऊर्जा और संस्कार प्राप्त कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी के संस्कारों के चलते भारत के सांस्कृतिक उत्थान के पुनर्जागरण काल माना जा रहा है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page