Chandauli news : सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ से पर्यटन विभाग के विभिन्न परियोजनाओं का वर्चुवल माध्यम लोकार्पण/शिलान्यास किया गया. इसी क्रम में 801.83 लाख का शिलान्यास एवं 199.17 लाख की पर्यटन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया. जिले के लिए पर्यटन स्थलों के विकास के लिए 1001.00 लाख रुपए के विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार के नेतृत्व में धार्मिक स्थलों एवं टूरिज्म क्षेत्र में चौमुखी हो रहा विकास हो रहा है.
मुख्यमंत्री ने चंदौली में हनुमान जी मंदिर धानापुर का पर्यटन विकास कार्य, जनपद चंदौली के ग्राम कवई पहाड़पुर स्थित अति प्राचीन महावीर जी मंदिर का सौंदरीकरण एवं पर्यटन विकास कार्य, बरहनी में शहीद स्मारक स्थल सैयदराजा का सौंदरीकरण का कार्य, जनपद चंदौली स्थित छानपाथर दरी का ईको टूरिज्म विकास, जनपद चंदौली के सिद्धार्थपुरम में प्राचीन शालिग्राम मंदिर का पर्यटन विकास कार्य का शिलान्यास किया गया.
![](https://thenewspoint.co.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240304-WA0038-1024x576.jpg)
चंदौली के चकिया स्थित बाबा जागेश्वर नाथ ग्राम सभा हेतिमपुर का सौंदरीकरण एवं पर्यटन विकास का कार्य, पर्यटन संवर्धन योजना अंतर्गत सकलडीहा दुर्गा मंदिर का पर्यटन विकास कार्य, पर्यटन संवर्धन योजना अंतर्गत कोर्ट शिव मंदिर का पर्यटन विकास कार्य का लोकार्पण किया गया. इसके अलावा चकिया तहसील से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. राजदरी-देवदरी वाटरफॉल भी ऐसे ही खूबसूरत प्राकृतिक स्थलों में से एक है. यहां दो भव्य जलप्रपात हैं जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित
इस दौरान जनपद स्तर पर एन आई सी सभागार में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीएम योगी द्वारा वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्य किया गया. जनपद स्तर पर एन आई सी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव, जिला पर्यटन अधिकारी नितिन द्विवेदी, मा विधायक चकिया के प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.