27.7 C
Varanasi

Chandauli : पंकज मिश्रा बने भाजपा रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक

Published:

Chandauli news : भाजपा रेहड़ी पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ जिला इकाई की बैठक रविवार को पार्टी कार्यालय में हुई. इसमें पंकज मिश्रा को जिला संयोजक नियुक्त किया गया. जहां कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण की कर स्वागत किया.

इस दौरान क्षेत्रीय संयोजक प्रकाश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है. पटरी व्यवसाईयों के लिए पीएम स्वनिधि योजना के माध्यम से देश के रेहडी पटरी व्यवसाईयों को लाभ मिल रहा है. क्षेत्रीय सह-संयोजक दीपक दीक्षित ने कहा कि रेहड़ी पटरी से जुड़ी समस्याओं के समाधान सरकार की ओर से किया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर रेहड़ी पटरी व्यवसाई अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे.नव नियुक्त जिला संयोजक पंकज मिश्रा ने कहा कि संगठन विस्तार व पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने में पीछे नहीं रहूंगा. इस दौरान महेश कश्यप,राजेश तिवारी ,धनजी गुप्ता,अरुण सिंह, जैनेंद्र राम,राहुल तिवारी, सुनील अग्रहरि, रियाजुद्दीन, संतोष राजभर, संजय पांडेय ,सरोज सैनी,अच्युतानंद,दीपक गुप्ता जी संतोष राय, अलख तिवारी, प्रदीप गुप्ता ,दिनेश गुप्ता, रामदुलारे गुप्ता उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page