चन्दौली : लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4 के LIVE प्रसारण की चंदौली में व्यापक तैयारी की गई थी. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को सुनने के लिए चारों विधानसभा क्षेत्रों में भी लोगों के देखने सुनने के लिए अलग-अलग इंतजाम किए गए थे. कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी थी. जनपद स्तरीय मुख्य कार्यक्रम मुगलसराय थाना क्षेत्र के कटेसर स्थित एक लॉन में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की मौजूदगी में किया गया.
लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश वाला बनकर अपना संबोधन शुरू किया, यह हमारे लिए खुशी की बात है. उन्होंने इन्वेस्टर को संबोधित करते हुए कहा कि यूपी में उद्योग का माहौल बना है, जिससे निवेशक यहां उद्योग लगाने के लिए आकर्षित हो रहे हैं. यूपी सरकार उद्योग लगाने के लिए उद्यमियों को 30 प्रतिशत सब्सिडी दे रही है.
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि चंदौली में 57 निवेशकों ने लगभग 23 हजार 500 करोड़ रुपये का निवेश किया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस निवेश से आकांक्षी जिलों में चंदौली पहले नम्बर पर आ गया है. उन्होंने इंडो इजरायल एक्सीलेंस सेंटर और अत्याधुनिक मत्स्य मंडी का जिक्र करते हुए कहा कि इसके चालू हो जाने के बाद चंदौली का विकसित स्वरुप सामने आएगा.
मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी द्वारा मोदी को बजट का ज्ञान नहीं और भाषण देकर नफरत फैलाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि मोहब्बत की दुकान खोलने वालों की मोहब्बत लूट रही है, और लोग उनका साथ छोड़ छोड़कर भाग रहे हैं.
कांग्रेस की न्याय यात्रा में गठबंधन के प्रमुख दल समाजवादी पार्टी के शामिल नहीं होने पर केंद्रीय मंत्री ने मिम्स का हवाला दिया और कहा कि कार्टून में आपस में सब लोग सिर्फ सिर फुटव्वल कर रहे हैं, और नीचे लिखा था विपक्षी गठबंधन. बंगाल के संदेशखाली की घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री ने ममता बनर्जी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि अभी तक महिलाओं को लेकर ऐसा बयान किसी ने नहीं दिया था. वहां पूरी तरह से कानून का राज समाप्त हो गया है. अगर वहाँ के राज्यपाल राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करेंगे तो विचार किया जाएगा.
प्रधानमंत्री द्वारा चंदौली के ब्लैक राइस की चर्चा किए जाने पर उन्होंने विपणन की समस्याओं को दूर कर ब्लैक राइस की खेती के और विस्तार किये जाने की बात कही. इसके अलावा उन्होंने चंदौली से समाजवादी पार्टी द्वारा पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित किए जाने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा भाजपा कमल के निशान पर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.
कार्यक्रम में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने भी लोगों को संबोधित किया.इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने जनपद में उद्योग लगाने वाले निवेशकों को भी सम्मानित किया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व अन्य अधिकारियों के साथ ही जनपद और अन्य जगहों से बड़ी संख्या आये निवेशक भी मौजूद रहे.
इस दौरान केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे, मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल, जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने द्वारा डॉक्टर बृजेश कुमार वर्मा जनरल सर्जन चंदौली हॉस्पिटल चंदौली, एमडी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज तथा मानव विकास एवं कल्याण संस्था चंदौली को चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निवेश करने के लिए मेडल के साथ अंग वस्त्रम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.