12.1 C
Varanasi

Chandauli news : वेतन भुगतान को लेकर पूर्वान्चल विद्युत संविदा मजदूर संघ का धरना

spot_img

Published:

Chandauli news : विद्युत वितरण खण्ड-मुग़लसराय में कार्यरत कैश काउन्टर आपरेटर विगत 3 माह से वेतन भुगतान ना होने से आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं. वेतन भुगतान हेतु अनेको बार अधिशासी अभियन्ता, विद्युत वितरण खण्ड मुग़लसराय से निवेदन करने के पश्चात भी पिछले 3 माह से वेतन ना मिलने  व अधिशासी अभियन्ता के उदाशीनता से विवश होकर सभी कैश काउन्टर आपरेटर पूर्वान्चल विद्युत संविदा मजदूर संघ के बैनर तले काउन्टर बन्द कर धरने पर बैठे हैं.

इस बाबत संतोष तिवारी ने बताया कि हम सभी संविदा विद्युत कर्मी  वेतन भुगतान की मांग को लेकर धरनारत है. शासन की तरफ से वेतन भुगतान होते ही धरना समाप्त कर दिया जाएगा. साथ ही काम पर भी लौट जाएंगे. लेकिन जब तक वेतन भुगतान नहीं होगा. तब तक पूर्वान्चल विद्युत संविदा मजदूर संघ से जुड़े विद्युत कर्मी का धरना प्रदर्शन जारी रहेगा.

इस दौरान पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ से जुड़े कैश आपरेटर शौकत खान, आदर्श मन्यु साहनी, अनिल वाल, अजय श्रीवास्तव, विनीत कुमार, सत्यप्रकाश सिंह मौर्य, सन्तोष तिवारी समेत अन्य विद्युत कर्मी उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page