18.1 C
Varanasi

Chandauli news : मुगलसराय विधानसभा में आयोजित हुआ सपा का PDA जन पंचायत

spot_img

Published:

Chandauli news : समाजवादी पार्टी के निर्देश के क्रम में मुगलसराय विधानसभा के ग्रामसभा लेडुआपुर,शकुराबाद में समाजवादी पीडीए पखवाड़ा का आयोजन किया गया. जिसमें सरकार की जनविरोधी कार्यक्रम बेरोजगारी जातिगत जनगणना पीडीए पर विस्तार से चर्चा हुई एवम् लोकसभा चुनाव में लोकतंत्र एवम् संविधान बचाने गरीबों पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यक साथियों को बराबरी का हक अधिकार रोजगार दिलाने के लिए समाजवादी पार्टी को भरी मतो से जीताने का संकल्प लिया.

इस दौरान सपा मुगलसराय विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी चन्द्रशेखर यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव देश के इकलौते नेता हैं, जो समाज के उपेक्षित वर्गों, गरीबों, किसानों, पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं की लड़ाई मजबूती से लड़ रहे हैं.जबकि सत्ताधारी भाजपा संविधान और आरक्षण को खत्म करना चाहती है. बीजेपी देश को गुलामी की ओर ले जाना चाहती है. 

विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री रहते कर्पूरी ठाकुर ने जिस प्रकार पिछड़े वर्गों को आरक्षण देकर उनका सम्मान बढ़ाया. उसी तरह से श्री अखिलेश यादव आबादी के हिसाब से हिस्सेदारी दिलाने की लड़ाई लड़ रहे हैं. पीडीए के दबाव में ही भारत सरकार को जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारतरत्न देना पड़ा. 

इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अयूब ख़ान गुड्डू, पूर्व चेयरमैन मुसाफ़िर सिंह चौहन, शिक्षक सभा के ज़िलाध्यक्ष बैजनाथ मास्टर, विधानसभा महासचिव सुदामा यादव, संजय यादव, विकास चौबे, गंगा यादव, फैज़ान सिद्दक़ी, गोलू प्रधान, शाहबाज़ बीडीसी, अजय बीडिसी, श्यामसुन्दर, वैश अहमद, विराट मौजूद रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page