Chandauli News : केंद्र सरकार की बढ़ती तानाशाही और सांसद संजय सिंह के फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर तहसील स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी पार्क में उपवास रखकर विरोध जताया. इस दौरान भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर जमकर भड़ास निकाली. साथ ही सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग किया.
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एड. संतोष कुमार पाठक ने कहा कि पार्टी का ग्राफ विगत दस वर्षों में बहुत तेजी से बढा है. इन दस सालों में पार्टी की दो-दो राज्यों में सरकार बनी है. भाजपा के गढ़ गुजरात में भी 14 प्रतिशत वोट और पांच विधानसभा सीटें एवं गोवा में भी दो विधानसभा सीटें प्राप्त कर चुकी है. क्योंकि पार्टी जनता के मुद्दों पर काम करती है. इससे केंद्र सरकार को पार्टी से डर लगने लगा है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम आदमी पार्टी के नेताओं की फर्जी गिरफ्तारी करवाकर जेल में डाल रहे हैं. चेताया कि पार्टी के सांसद संजय सिंह के रिहा होने तक इस तरह से धरना प्रदर्शन व उपवास किया जाएगा.
जिला उपाध्यक्ष ज्ञान पांडेय ने कहा कि देश में मोदी सरकार की हिटलर शाही बढ़ गई है. जो भी मोदी सरकार के खिलाफ बोलता है. उसे जेल भेज दिया जाता है. इस मौके पर गरीबों को कंबल भी वितरित किया गया. इस दौरान सच्चन राय, राजकुमार पासवान, शिवानंद चौबे, संतोष तिवारी, ओमप्रकाश प्रजापति, शिवानंद चौबे, अजय मिश्रा, रमाशंकर प्रसाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.