Chandauli news : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर हर जिले में आज लोकतंत्र एवं संविधान बचाओ धरना दिया जाएगा. इसी क्रम में आज चंदौली जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले इस धरने के लिए समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार डब्लू ने स्थानीय लोगों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय पर पहुंचकर धरने को सफल बनाएं.
दरअसल संसद में 142 सांसदों के लोकतांत्रिक तरीके से निलंबन किए जाने के विरोध में समाजवादी पार्टी ने सभी जिला मुख्यालयों पर धरना देने का तैयारी की है. समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज कुमार डब्लू ने जानकारी देते हुए बताया कि इस धरने पार्टी के पदाधिकारी व सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ साथ जिले भर के कार्यकर्ता भाग लेंगे. साथ ही साथ भाजपा सरकार की करतूतों का भांडाफोड़ करेंगे.
वहीं जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने बताया इंडिया गठबंधन के आह्वान विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है. जिला मुख्यालय पर जिले भर से कार्यकर्ता जुटेंगे और भाजपा की लोकतंत्र विरोधी गतिविधियों के लिए खिलाफ प्रदर्शन करेंगे