15.1 C
Varanasi

Chandauli news : मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल ने किया क्रय केंद्रों का निरीक्षण,कहा – किसानों से अनावश्यक कटौती की तो खैर नहीं

spot_img

Published:

Chandauli news : धान खरीद में लगातार मिल रही अनियमितता की शिकायतों को संज्ञान में लेकर मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल सोमवार को क्रय केन्द्रों को दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक कई क्रय केन्द्रों का जायजा लिया। इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही क्रय केन्द्र पर मौजूद किसानों से रूबरू होकर धान बेचने में आ रही दिक्कत को जानने का प्रयास किया। प्रभारियों को निर्देश दिए कि किसानों को बिना वजह परेशान ना किया जाए। धान खरीद में पारदर्शिता होनी चाहिए, ताकि खरीद की प्रक्रिया शासन के मंशा के अनुरूप हो सके। किसी भी प्रकार की शिकायत पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

विधायक रमेश जायसवाल

इस क्रम में मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल नवीन मंडी स्थित एफसीआई के क्रय केन्द्र पर खरीद प्रक्रिया देखी और इसके बाद उन्होंने एक-एक कर सभी 11 क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया। साथ ही सिकरी, बबुरी समेत अन्य क्रय केन्द्रों का जायजा लिया। कहा कि क्रय केन्द्र पर आने वाले किसानों के लिए गुड व पानी का बंदोबस्त किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने 17 नमी वाले धान में किसी तरह की कटौती ना की जाए। साथ ही जिनके धान में 14 से कम नहीं है उन्हें बढ़ाकर भुगतान करने का निर्देश दिया। 

उन्होंने कहा कि चंदौली जनपद धान का कटोरा है यहां के अधिकांश किसानों की आजीविका धान के फसल से प्राप्त आय पर निर्भर है। ऐसे में भाजपा सरकार के किसानों के आय बढ़ाने की मंशा को फलीभूत करते हुए धान खरीद प्रक्रिया किसानों के लिए सरल व सुलभ बनाया जाए, ताकि किसान आसानी से अपनी उपज को क्रय केन्द्र पर बेच सके। निरीक्षण के बाबत मुगलसराय विधायक ने बताया कि क्रय केन्द्रों पर खरीद से संबंधित जो भी सुविधाएं है उसका निरीक्षण किया गया, ताकि खरीद प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना उत्पन्न हो। इसके साथ ही प्रभारियों व कर्मचारियों को किसानों के साथ अच्छा व विनम्र व्यवहार करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

इसके अलावा डिप्टी आरएमओ ने बताया जिले भर 150 से ज्यादा केंद्रों पर धान खरीद का काम चल रहा है. धान खरीद के लक्ष्य 2.5लाख मीट्रिक टन के सापेक्ष खरीदारी की जा रही है. शासन की मंशा के अनुरूप तय मानकों के लिहाज से ही खरीदारी हो रही है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page