Chandauli : एक तरफ जहां रवि की सीजन पिक पर है वहीं साधन सहकारी समितियां ड्राई है. ज्यादातर समितियों पर पिछले एक हफ़्ते से डीएपी नदारद है. खाद की किल्लत के चलते किसान परेशान है. खाद की किल्लत को लेकर विपक्षी दल मुखर दिखाई दे रहे है. डीएपी की किल्लत और दामों में वृद्धि के खिलाफ प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खा व जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट पहुँचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया. साथ ही मांगों पर जल्द विचार न होने बड़े आंदोलन का अल्टीमेटम दिया.
इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि डीएपी खाद की कमी के चलते हमारे अन्नदाता परेशान है, भाजपा सरकार द्वारा डीएपी के दामों में वृद्धि कर दी गई है. जिससे इस महंगाई में कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस कठिन परिस्थिति में सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि डीएपी खाद की कमी को दूर कर उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए और दामों की गई वृद्धि को वापस लिया जाए.
इस दौरान प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह, मधु राय, अकिल अहमद, गंगा प्रसाद, अरुण द्विवेदी, राहुल सिंह, श्रीकांत पाठक, बाबा गोंड, दिलीप यादव, दुर्गेश उपाध्याय, कमलेश कुमार, आसिफ, अमरदेव राम, अनिल कुमार सहित जनपद के कांग्रेस जन मौजूद रहे.