Chandauli news : राजस्थान में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेडी की हत्या के विरोध में गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक सभागार में उनकी शोकसभा आयोजित की गई थी. जिसमें क्षत्रिय संगठनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और सुखदेव गोगामेड़ी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके बाद हजारों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग जुलूस के शक्ल में जोरदार प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एएसपी विनय कुमार सिंह को ज्ञापन देकर हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की.
करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष जन्मेजय सिंह ने कहा कि सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या किया जाना कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. उनकी हत्या से क्षत्रिय समाज की अपूरणीय क्षति हुई है, जिसे भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता. पूरा क्षत्रिय समाज इस घटना से मर्माहत है. बताया कि वह क्षत्रिय समाज के प्रेरणास्रोत थे. उन्होंने क्षत्रिय समाज को एकजुट कर सशक्त बनाने की दिशा में काम किया.
ऐसे में उनकी हत्या से समाज के एक-एक व्यक्ति को गहरा आघात लगा है, और लोग आक्रोशित हैं. ऐसे में राजस्थान प्रशासन हत्या को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी कर उन्हें फांसी की सजा दी जाए, ताकि आगामी दिनों में ऐसी घटना की पुनर्रावृत्ति ना होने पाए. इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा.सुनील कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री राजबहादुर सिंह, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह, रिंकू सिंह, धानापुर प्रमुख अजय सिंह, अवधेश सिंह, महेंद्र सिंह, शिवेंद्र सिंह, संतोष कुमार सिंह, रणवीर सिंह, विनोद सिंह, अमन सिंह आदि मौजूद रहे.