15.1 C
Varanasi

Chandauli news : न्यायालय निर्माण व मुख्यालय संघर्ष समिति के संयोजक जनमेजय सिंह पहुँचे पीएमओ, सचिव को सौंपा पत्रक

spot_img

Published:

Chandauli news : न्यायालय निर्माण व मुख्यालय संघर्ष समिति चंदौली के अध्यक्ष जन्मेजय सिंह एडवोकेट ने जनपद को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय पहुंचकर पत्रक दिया. जहां प्रधानमंत्री सचिव ने पत्रक लेकर प्राप्त किया. साथ ही आश्वासन दिया कि आपका यह प्रयास व्यर्थ नहीं जाएगा. चंदौली को न्याय दिलाने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय हर संभव प्रयास करेगा और प्रधानमंत्री तक आपकी बात को पहुंचाएगा.

इस दौरान जन्मेजय सिंह एडवोकेट ने कहा कि अपनी मिट्टी और अपने लोगों के लिए मैं अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा. किसी भी दबाव के आगे नहीं झुकूंगा. मेरे आंदोलन को चंदौली की आवाज को जबरदस्ती दबाने का जो प्रयास किया गया. लेकिन शायद वह भूल गए कि हम शहीदी धरती के लोग हैं. वह समझे कि हम उनकी बातों से डर करके दिल्ली से चले जाएंगे और अपना आंदोलन समाप्त कर लेंगे.

उन्होंने कहा कि हम लोगों का भी प्रण है, जब तक चंदौली को इंसाफ नहीं मिलता. हम अपनी लड़ाई जारी रखेंगे. हमने भी यह फैसला कर लिया है कि अब अगर चंदौली को आप हिसाब दे नहीं सकते तो चंदौली आपके साथ नहीं रहेगी और हम आपके दबाव के आगे ना झुकेंगे ना रुकेंगे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page