Chandauli news : दानापुर रेल डिवीजन के रघुनाथपुर स्टेशन की करीब नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की डिरेलमेंट की वजह से अप और डाउन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है साथ ही कुछ ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है. डाउन की तरफ जाने वाली ट्रेनों को डीडीयू से सासाराम गया होते हुए आगे ले जाया जाएगा
तो अप की तरफ की ट्रेनों को वाया आरा सासाराम डीडीयू होकर आगे जाएगी
डाउन ट्रेन का विवरण-
12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस वा डीडीयू सासाराम आरा होकर जाएगी
12141 एलटीटी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस डीडीयू सासाराम आरा होकर जाएगी
12424 राजधानी एक्सप्रेस डीडीयू सासाराम आरा होकर जाएगी
अप की तरफ जाने वाली ट्रेन ट्रेनों के मार्गों में परिवर्तन यह आरा सासाराम डीडीयू होते हुए आगे जाएंगी
19484 अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम डीडीयू होते हुए आगे निकलेगी
12423 नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम डीडीयू होते हुए जाएगी
22449 नई दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
12150 दानापुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
13201 मुंबई एलटीटी जनता एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
15483 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम डीडीयू होकर जाएगी
22972 बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस वाया आरा सासाराम वीडियो होकर जाएगी
12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया पटना होकर जाएगी
15623 BGKT कामख्या एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया पटना होकर जाएगी
15633 गुवाहाटी एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया पटना होकर जाएगी
12310 NDLS-RJPB तेजस राजधानी एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया पटना होकर जाएगी
22406 आन्नदविहार भागलपुर एक्सप्रेस वाया डीडीयू पटना गया होकर जाएगी
12488 सीमांचल एक्सप्रेस वाया डीडीयू पटना गया होकर जाएगी
15484 सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस वाया डीडीयू गया पटना होकर जाएगी
22466 बाबा बैद्यनाथ धाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिया गया पटना होकर जाएगी
कैंसिल ट्रेने
15125 काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस कैंसिल
15126 पटना काशी जनशताब्दी एक्सप्रेस कैंसिल