The News Point (चंदौली) : स्वामी विवेकानंद के जन्म शताब्दी अवसर पर सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जय नारायण जन कल्याण ट्रस्ट, ग्रांन वारियर्स, माँ शकंतला देवी सेवा संस्थान एवं जन सहयोग संस्थान की ओर से चंदौली ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन किया गया. इसका उद्धाटन ने सीएमएस डॉ प्रकाश सिंह ने किया.

इस दौरान संस्था से जुडे कृल 26 रक्तवीरों ने रक्तदान किया. इस मौके पर जन सहयोग संस्था के अध्यक्ष व स्वामी विवेकानंद यृथ अवार्ड से सम्मानित अजीत कुमार सोनी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हम सभी के आदर्श हैं. उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही देश को आगे ले जाया जा सकता है. उनकी जयंती पर रक्तदान जैसा पुनीत कार्य करके समाज को सकारात्मक संदेश देने का काम रक्तवीरों ने किया है. कहा कि संस्था निरंतर रक्तदान के प्रति जागरूकता के लिए कार्य कर रही है. रक्तदान करने से हार्ट अटैक और ब्रेन हैमरेज की आशंका कम होती है. रक्त प्रवाह बेहतर होता है, साथ अच्छे हार्मोंस का सिक्रेशन होता है.
इस दौरान 26 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की सेवा में महत्वपूर्ण योगदान दिया. रक्तदान करने वालों में शमशाद अंसारी, राहुल राठौर, रोशनी कुमारी, मुन्ना, जय प्रकाश गुप्ता, मो. अब्बास, बेलाल अहमद, शुभम कुमार मौर्या, मो. कैफ, संजय कन्नौजिया, अतुल एडवोकेट, चन्द्रकेश जायसवाल, अजय मौर्या, विशाल गुप्ता, मृतुंजय मौर्या, आशु कुमार, अनंत कुमार, संदीप गुप्ता, अजीत सोनी, संदीप मौर्या, विशाल जायसवाल, अभिषेक सिंह, रामखेलावन माझी, आदित्य श्रीवास्तव एवं सौरभ सिंह शामिल रहे. सभी रक्तदाताओं को उनके सराहनीय कार्य के लिए सीएमएस प्रकाश सिंह द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.


