14.1 C
Varanasi

चंदौली में चोरों से भिड़ना किशोर को पड़ा भारी, गोली मारकर हत्या, पूर्व विधायक मनोज ने लगाए संगीन आरोप…

Published:

The News Point (चंदौली) – सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में रविवार देर रात चोरी की घटना के दौरान एक किशोर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. चोरी कर भाग रहे चोरों से 17 वर्षीय किशोर अकेले ही भिड़ गया. उसने एक चोर को दबोच लिया. उसे छुड़ाने के लिए दूसरे साथी बदमाश ने किशोर को गोली मार दी. घटना से पूरे गांव में तनाव है, मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है.

बता दें की दुधारी गांव में कुछ चोर एक घर से चोरी कर भाग रहे थे. इसी दौरान गांव के किशोर मोनू राम (17 वर्ष) ने एक चोर को दौड़ा लिया और घर से कुछ दूर एक खेत  में दबोच लिया. पकड़े जाने के डर से दूसरे चोर ने मोनू  को गोली मार दी. हालांकि उसने चोर को नहीं छोड़ा. तब तक ग्रामीण भी पहुंच गए और चोर को पकड़  लिया. गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी को घेरकर उसकी पिटाई कर दी. घायल अवस्था में आरोपी को पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया. वहीं घायल किशोर को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में पुलिस के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

सीओ सदर देवेंद्र कुमार ने बताया कि डायल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधारी गांव में एक पक्ष के 3- 4 लोग दूसरे पक्ष के घर में घुस गए. इस दौरान गोली चलने से दूसरे पक्ष के एक किशोर की मौत हो गई. घटना के बाद एक युवक हिरासत में ले लिया है. जो कि बिहार का रहने वाला है. कुछ अन्य लोगों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस तैनात है, और मामले की तफ़्तीश की जा रही है. 

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने उठाए सवाल…

वहीं सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मौके पहुंचकर घटना की जानकारी ली, कहा एक बहादुर युवक मोनू कुमार की जान जाना बहुत दुखद है. चंदौली पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि दुधारी में डकैती हुई है. 7-8 की संख्या में हथियार बंद बदमाशों ने कई घरों को निशाना बनाया है. जबकि पुलिस नाकामी छिपाने के लिए घटना को अलग रूप दे रही है. उन्होंने सवाल बताया आखिर कब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी? सुरक्षा के मुद्दे पर प्रशासन को गंभीर होना होगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page