22.1 C
Varanasi

MD NURSING & PARA MEDICAL COLLEGE : फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजन…

Published:

The News Point (चंदौली):- मानव विकास एवं कल्याण संस्था द्वारा संचालित एम डी नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज सकलडीहा रोड चंदौली के  सभागार में नर्सिंग एवं फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा फ्रेशर एवं फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के तेल चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से किया गया. इस दौरान पैरामेडिकल छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग एवं फार्मेसी क्षेत्र सेवा का क्षेत्र है. चिकित्सक दवा की पर्ची लिख देते है, लेकिन शेष काम आपको करना पड़ता है. रोगियों में प्रेम और विश्वास पैदा करिए. आधा इलाज खुद हो जाएगा. सेवा मानकर कार्य करेंगे कभी असफल नहीं होंगे. 

विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा ने कहा कि मेडिकल लाइन व पुलिस क्षेत्र में कोई अंतर नहीं है, जैसे हॉस्पिटल में कोई रोगी बताकर नहीं आता है. वैसे ही पुलिस के पास भी फरियादी बताकर नहीं आता है. दोनों का कार्य सेवा करना है. जिन छात्र व छात्राओं की विदाई हो रही है. वह जिस हॉस्पिटल में जाएं रोगियों की सेवा करें, निश्चित रूप से सफल रहेंगे.

विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकार सदर देवेंद्र कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को सेवा परमो धर्म की तर्ज पर कार्य करना चाहिए. नर्सिंग क्षेत्र को आपने चुना है वह सेवा का क्षेत्र है रोगी की सेवा ईश्वर की पूजा मानकर करेंगे निश्चित रूप से सफल रहेंगे.

वहीं आभार ज्ञापन करते हुए संस्था के अध्यक्ष डॉ बृजेश कुमार वर्मा ने कहा कि जितना कुछ आप लोग कॉलेज से सीखे हैं, उसकी महक बाहर बिखरते रहिए कभी भी आप छात्र-छात्राओं को हमारी जरूरत पड़ती है तो हमारा दरवाजा आपके लिए हमेशा खुला रहेगा. आप अपने जीवन में निरंतर सफल हो और आगे बढ़ते रहे.

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, फेकन प्रसाद, राम भजन, बृजमोहन मौर्य, सुरेंद्र मौर्य,ओमप्रकाश, शिवकुमार पूर्व प्रधान यमन सिंह अजीत सिंह अमित कुमार धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page