The News Point (चंदौली): एम डी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कॉलेज सकलडीहा रोड चंदौली में रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश के लिए शासनादेश आया हुआ है. GNM में प्रवेश के इच्छुक छात्र-छात्राएं इंटरमीडिएट किसी भी विषय से उत्तीर्ण हो. उसमें एक विषय अंग्रेजी में कम से कम 40% अंक होना अनिवार्य है.
नामांकन एवं प्रवेश निशुल्क है
इच्छुक अभ्यर्थी कॉलेज पर फॉर्म भर कर जमा कर दें. जिनकी जिसके प्रवेश परीक्षा 29 नवंबर को संपन्न होगी एवं उसी दिन परिणाम आ जाएंगे तथा 30 नवंबर को प्रवेश हो जाएगा. परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का नामांकन व प्रवेश निःशुल्क होगा.
एमडी नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक डॉ बी के मौर्य ने बताया कि इस शासनादेश के बाद अभ्यर्थियों के पास एडमिशन का सुनहरा अवसर मिला है. इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द फॉर्म भरकर नामांकन करा लें.कॉलेज में सीट सीमित है. अधिक जानकारी के लिए 9936 1734 78 एवं 8470 81 3291 पर संपर्क करके सीधे प्रवेश ले सकते हैं.


