31.6 C
Varanasi

Chandauli News : जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र सिंह को दी गई विदाई, कहा – यादगार रहा चंदौली का कार्यकाल…

Published:

The News Point (चंदौली) : मुख्यालय स्थित डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन सभागार में मंगलवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र सिंह का विदाई समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें अधिवक्ताओं ने उन्हें माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह अंग वस्त्रम बुके देकर विदाई दी.

इस दौरान जनपद एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र सिंह ने कहा कि चंदौली जनपद में कम समय के सेवाकाल अधिवक्ताओं द्वारा जो सहयोग और समर्पण मिला है वह बहुत ही सराहनी है. चंदौली जनपद यादगार के पल के रूप में सर्वदा याद रहेगा जो मैं जीवन पर्यस्त नही भूलूगा. कहां की अधिवक्ताओं ने न्यायालय भवन के लिए जो संघर्ष किया उसका परिणाम है कि न्यायालय शिलान्यास हो गया है और जल्द ही भवन बनकर तैयार हो जाएगा. जिसमें अधिवक्ता नवनिर्माण न्यायालय भवन में अपने कामों को पूरी ईमानदार के साथ निर्वहन करेंगे.

इस दौरान एड शमशेर सिंह, राकेश रत्न तिवारी, बाल प्यारे श्रीवास्तव, पंचाचन पाण्डे, राजेन्द्र पाठक, सन्तोष कुमार सिंह, विद्याचरणा सिंह आनन्द कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, जनमेजय सिंह, मो. शमसुद्दीन, सुल्तान अहमद मौजूद रहे. संचालन रावेन्द्र प्रताप ने किया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page