26.1 C
Varanasi

Chandauli News : बारिश से गिरा दलित का कच्चा मकान, 5 लोग मलबे में दबे , पीएम सीएम योजना पर उठे सवाल 

Published:

The News Point (चंदौली) : धानापुर थाना क्षेत्र के नौली गांव में शुक्रवार तड़के करीब 3 बजे बारिश के कारण एक कच्चा मिट्टी का मकान ढह गया. इस हादसे में घर में सो रहे एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दब गए. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

विदित हो कि इस हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं. शैलेन्द्र कुमार (30 वर्ष) और राजदेई देवी (62 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज धानापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. अन्य घायलों में शुभम कुमार (12 वर्ष), नेहा (11 वर्ष) और दिव्यांश (4 वर्ष) शामिल हैं, जिन्हें भी चोटें आई हैं. उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

ग्रामीण सुभाष राम ने बताया कि शुक्रवार भोर में उनके चाचा कटवारू राम का मिट्टी का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया. तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और परिवार के लोगों को मलबे में दबा पाया. ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया. घटना के बाबत पुलिस प्रशासन को सूचना दे दी गई है.

ग्रामीणों का आरोप है कि नौली गांव स्थित दलित बस्तर में आज भी करीब एकआ दर्जन कच्चे मकान है. जिन्हें  परिवार आश्रय लिया हुआ है. क्योंकि उन्हें अब तक सरकारी आवास नहीं मिल पाया है. इस घटना ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थी चयन पर भी सवाल खड़े किए है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page