The News Point (चन्दौली) : कांग्रेस द्वारा विधानसभा चकिया में वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत चकिया ब्लॉक के अमरा उत्तरी ग्राम सभा में हुई. असगर अली के सहयोग से पूरे गांव का भ्रमण कर हर घर जाकर हस्ताक्षर करवाया गया. इस दौरान ग्रामीण ने भी यह बात कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा भाजपा सरकार क़े निर्देश पर वोट चोरी की जा रही है, एक ही व्यक्ति का नाम वोटर लिस्ट में दो से तीन जगह दर्ज हो जाता है और जो वास्तविक वोटर है उसका नाम वोटर लिस्ट काट दिया जाता है.

इसके अलावा हस्ताक्षर अभियान नगर पंचायत चकिया में किया गया. गांधी पार्क क़े पास कैंप लगाकर हस्ताक्षर करवाया गया जिसमें नगर वासियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. हस्ताक्षर अभियान में मुख्य रूप से डॉ. राम अधार जोसफ, शशिनाथ उपाध्याय, गंगा प्रसाद, प्रदीप मिश्रा, विनोद सिंह, असगर मिर्जा,श्रीकांत पाठक, नरेंद्र प्रताप सिंह,संजय यादव समेत अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे.


