30.1 C
Varanasi

चंदौली में अधिवक्ता कमला यादव की हत्या, सगे भाई ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी गोली…

Published:

The News Point (चंदौली) – जिले में लाइसेंसी असलहों से हत्या की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरसी गांव में जमीन और पैसे के लेनदेन के विवाद में अधिवक्ता कमला यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्यारोपी सगा भाई है, जो की रिटायर्ड दरोगा है. फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज तफ्तीश में जुटी है.

विदित हो कि अधिवक्ता कमला यादव और उनके भाई दंगल यादव के बीच जमीन और पैसे के लेनदेन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इस मामले को लेकर गुरुवार को कचहरी में विवाद हुआ था. जिसमें हत्यारोपी की पिटाई कर दी गई, और वह घर चला गया. जैसे ही मृतक कमला यादव घर पहुंचे दंगल यादव ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर झोंक दिया. गोली सर और सीने में लगी है. तीन गोलियां लगने के बाद अधिवक्ता कमला यादव मौके पर ही गिर गए और भाई मौके से करार हो गया. घायलावस्था में परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और शव को मोर्चरी हाउस में रखवा दिया. मौत की सूचना के बाद अधिवक्ता भी मोर्चरी हाउस पहुंच गए तत्काल अपराधी दरोगा भाई को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.

इस बाबत एडिशनल एसपी अनंत चंद्रशेखर ने बताया कि जमीन और पैसे संबंधी विवाद में हत्या की घटना सामने आई है.मृतक कमला यादव पेशे से अधिवक्ता है, जबकि हत्यारोपी पुलिसकर्मी है, प्राथमिक तौर पर 3 गोली लगी है, गिरफ्तारी के टीमें गठित की गई है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page