The News Point (चंदौली) : समाजवादी पार्टी से सैयदराजा विधानसभा के पूर्व विधायक मनोज कुमार सिंह ‘डब्लू’ ने युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनूठी पहल कर रहे हैं.आगामी 15 सितम्बर (सोमवार) को धानापुर स्थित अमर बीर इंटर कॉलेज में 1600 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. पूर्व विधायक ने घोषणा की है कि महिला वर्ग की प्रथम विजेता को स्कूटी और पुरुष वर्ग की प्रथम विजेता को मोटरसाइकिल उपहार में दी जाएगी.

मनोज ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल खेल नहीं है, बल्कि युवाओं को सेना भर्ती के लिए तैयार करने का प्रयास है. कई युवा भर्ती प्रक्रिया से निराश होकर दौड़ छोड़ चुके हैं. यह आयोजन उन्हें फिर से अभ्यास की ओर लौटने के लिए प्रेरित करेगा.
उन्होंने कहा कि सरकार बदलने के बाद अग्निवीर योजना को समाप्त कराने की कोशिश की जाएगी, जिससे युवाओं को स्थायी रोजगार और सुरक्षित भविष्य मिल सके. मनोज सिंह ने विश्वास जताया कि ऐसे आयोजनों से युवाओं में बेरोजगारी की चिंता नहीं पनपेगी और वे पुनः सड़कों पर मेहनत करते दिखाई देंगे.