The News Point (चन्दौली) : जिला मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में जिले के कांग्रेसजनों ने मरीजों के बीच फल वितरण कर पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी जी का जन्मदिन संघर्ष सेवा दिवस के रूप मनाया. किसान कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा के नेतृत्व में मुख्यालय पर जिले भर के जुटे कांग्रेसजनों ने पूर्व जिलाध्यक्ष को बधाई दी.
इस अवसर पर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि धर्मेन्द्र तिवारी जिस मनोयोग और लगन के साथ कांग्रेस संगठन की मजबूती के लिए प्रयासरत रहते है वो हम लोगों के लिए प्रेरणादायक है. 2019 में जिला अध्यक्ष बनने के बाद जिले के अंदर हम जैसे सैकड़ों नौजवानों को कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जोड़कर संगठन की मुख्य धारा में शामिल कर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया, और जिले में एक मजबूत संगठन का निर्माण किया.कोरोना काल के दौरान अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों का सहयोग और सेवा करने का काम किया वही जिले में किसानों के लिए क्रय केंद्र,सिंचाई,बिजली, खाद बीज और स्वास्थ्य संबंधी आम जनमानस की समस्या के निदान हेतु जिला प्रशासन से समय समय पर आवाज उठाते रहते है.
पीसीसी सदस्य आनंद शुक्ला ने कहा कि धर्मेन्द्र तिवारी ने अपने 6 वर्षों के कार्यकाल में कांग्रेस को पुनर्जीवित करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी और फिर से कांग्रेस में जोश भरने का काम किया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष के अपने कार्यकाल में राहुल जी की मणिपुर से मुंबई तक भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान यूपी का पहला जिला चन्दौली रहा. जहां से उत्तर प्रदेश में यात्रा की शुरुआत हुई का सफल आयोजन कराया. इसके अलावा प्रियंका गांधी समेत अन्य बड़े नेताओं के कार्यक्रमों का सफल आयोजनकिया .
इस अवसर पर रजनीकांत पांडेय, गंगा प्रसाद, दशरथ चौहान, श्रीकान्त पाठक, विनोद सिंह गणित, सत्येंद्र उपाध्याय, असगर मिर्जा, विप्लव चटर्जी, पवन सैमसन, नरेंद्र तिवारी, बाबूलाल,शमशेर अली, अनवर सादात, ज्ञान प्रकाश,अभिषेक पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे.