24.7 C
Varanasi

Congress News : प्रदीप मिश्रा बने किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष

Published:

The News Point (चंदौली) – अखिल भारतीय कांग्रेस ने वर्ष 2025 को संगठन सृजन क़े रूप में घोषित किया है, जिसके लिए पुरे देश में संगठन सृजन अभियान जोरों से चलाया जा रहा है. संगठन का गठन एवं विस्तार बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक किया जा रहा है.

इसी क्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस द्वारा जनपद चन्दौली क़े निवासी प्रदीप मिश्रा को किसान कांग्रेस पूर्वी जोन का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विनोद सिंह गणित को किसान कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बनाया गया है. प्रदीप मिश्रा पूर्व में जिला कांग्रेस कमेटी क़े महासचिव व किसान कांग्रेस क़े जिलाध्यक्ष क़े पद पर कार्य कर चुके है. संगठन निर्माण कर्ता क़े रूप में जिले में मजबूत पहचान है. सैय्यदराजा विधानसभा क़े प्रभारी क़े रूप में वहां मजबूत संगठन क़े निर्माण में मुख्य भूमिका निभाई.

2022 क़े विधानसभा चुनाव में सकलडीहा विधानसभा में बूथ स्तर तक कांग्रेस की पकड़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. कांग्रेस पार्टी ने संगठन क़े प्रति इनके योगदान को देखते हुए, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की स्वीकृति से किसान कांग्रेस क़े प्रदेश अध्यक्ष राम भवन शुक्ल ने प्रदीप मिश्रा को किसान कांग्रेस क़े प्रदेश उपाध्याक्ष जैसे प्रमुख पद पर चयनित किया. प्रदीप मिश्रा ने सर्वप्रथम चन्दौली क़े विकास पुरुष, पंडित कमला पति त्रिपाठी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर, कांग्रेस जनों संग आशीर्वाद प्राप्त किया.

इस अवसर पर डॉ नारायण मूर्ति ओझा, गंगा प्रसाद, किसान कांग्रेस क़े पूर्व प्रदेश महासचिव प्रदीप पाण्डेय, श्रीकांत पाठक, असगर मिर्जा, नरेंद्र तिवारी, शमशेर अली, करुणा तिवारी सहित कई अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page