30.1 C
Varanasi

गंगा नदी में मछली पकड़ने के टेंडर के खिलाफ मनोज सिंह डब्लू की हुंकार, संजय निषाद पर साधा निशाना 

Published:

The News Point (चंदौली) – गंगा नदी में मछली पकड़ने के लिए टेंडर किए जाने का मामले पर अब सियासत तेज हो गई है. इस टेंडरिंग प्रक्रिया को मछुआरा समाज के खिलाफ धोखा करार देते हुए पूर्व विधायक और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनोज कुमार सिंह ने मोर्चा खोल दिया है. और मत्स्य मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय निषाद पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने इस प्राविधान को अन्याय पूर्ण व्यवस्था बताते इसे खत्म किए जाने की मांग की. साथ ही मछुआरा समुदाय के अधिकारों की रक्षा हेतु गांव गांव जागरूकता और चर्चा अभियान की शुरुआत की. इसी क्रम में पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू धानापुर के नरौली गंगा घाट पहुंचे जहां मछुआरा समाज के चर्चा की और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया. 

उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ जारी इस टेंडर का सीधा असर मछुआरा समाज पर पड़ेगा. सरकार का यह फैसला सीधे तौर मछुआरा समाज पर पड़ेगा. जो कि इनके आजीविका का एक मात्र साधन है. उन्होंने इस फैसले के लिए मत्स्य मंत्री डॉ संजय निषाद को कठघरे में खड़ा किया. कुछ चंद लोगों को लाभ पहुंचाने क़े लिए माँ गंगा की नीलामी की जा रही है. गरीबी, बेरोजगारी से जूझ रहे मछुआरा समाज क़े लोगों क़े पेट पर लात मारने जैसा है.उनसे मिलकर इस अन्यायपूर्ण फैसलों के वापस कराए जाने की बात कही. कहा कि जब तक यह फैसला वापस नहीं होगा तब तक मनोज सिंह डब्लू मछुआरा समाज की लड़ाई लड़ने का काम करेगा. 

उन्होंने मछुआरा समाज के स्थानीय मुद्दों पर पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया. जिसके बाद यह यात्रा के नरौली होते हुए बड़ौरा के रवाना हो गई. आगे यह यात्रा अमादपुर, सोनौली, गुरैनी, जिगना के बाद शाम 4 बजे महुजी पहुंचेगी. जहां यात्रा का समापन होगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page