26.6 C
Varanasi

आदिवासी दिवस महोत्सव : सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा – लोकतंत्र पर डाका डालना चाहती है भाजपा

Published:

The News Point (चंदौली) – समाजवादी पार्टी की ओर से बुधवार को मुख्यालय पर आदिवासी दिवस महोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. साथ ही आदिवासियों को उनका हक और अधिकार दिलाने की हुंकार भी भरी.

इस दौरान सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आदिवासी समुदाय के लोगों को एकजुट रहने का संदेश दिया. कहा कि देश में कुछ ऐसी भी तांकते हैं, जो कमजोर वर्गों को धर्म और जाति के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही हैं. ऐसे में सभी को जागरूक होने की जरूरत है. कहा कि आगामी 2027 के विधानसभा के चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी एक बहुत बड़ी शक्ति के रूप में उभरेगी. इस बार समाजवादी पार्टी 350 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतकर अपने विधायकों को विधानसभा भेजने का काम करेगी, क्योंकि भाजपा की नीतियों से लोग ऊब चुके हैं.

उन्होंने 24 घंटे विधानसभा की कार्रवाई चलाने के सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा सरकार सदन नहीं चलाना चाहती है, दिन पड़े हुए हैं ,रात में जनता सो जाती है. रात में यह सदन इसलिए चलाना चाह रहे हैं की जनता इसे सुन ना सके. इस सरकार की दिन में सदन चलाने की हिम्मत नहीं है. जब जनता सो जाएगी. तब यह लोकतंत्र पर डाका डालेंगे, संविधान पर डाका डालेंगे, PDA के आरक्षण पर डाका डालेंगे. यह सरकार चाहती है कि हमारी कोई चोरी जान ना पाए इसलिए रात में सदन चला रही है.

उन्होने वोट चोरी के एक सवाल पर कहा कि अखिलेश यादव के पास वैचारिक रूप से डायनामाइट की तरह एक विचारधारा हैं. उनके जादूई फरमान पर सपा के कार्यकर्ता और चोरों के खिलाफ बूथों पर खड़े होंगे और इन वोट चोरी करने वाले लोगों को अपने डायनामाइट से करार जवाब देंगे. भाजपा सरकार ने प्रदेश की जनता को धोखा दिया. अब इसका खामियाजा भाजपा को आगामी में विधानसभा चुनाव में देखना पड़ेगा.

पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने  कहा कि समाजवादी पार्टी दलितों व आदिवासियों के हक और अधिकार को संरक्षित करने के लिए लड़ाई लड़ रही है। यूपी में होने वाले आगामी चुनावों पर मतदाता सूची पर सपा की पैनी नजर होगी। प्रयास होगा कि दलित, आदिवासी, अतिपिछड़े व अल्पसंख्यक वर्ग के वोट सूची से ना कटने पाए। साथ ही फर्जी वोट ना जुड़े इसे लेकर बूथ स्तर पर स्पेशल टीम तैनात की जाएगी. इस दौरान रावटर्सगंज के सांसद छोटेलाल खरवार, व्यासजी गोंड, सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, चकरू यादव, जिला पंचायत सदस्य रमेश यादव, दिलीप पासवान, गार्गी पटेल, चंद्रशेखर यादव, मुस्ताक अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

17 जातियों को भाजपा ने छला – पूर्व सांसद रामकिशुन

इस दौरान पूर्व सांसद रामकिशुन यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा गोंड, बिंद,केवट राजभर व मल्लाह 17 जातियों के सम्मान की हमेशा बात की है. समाजवादी पार्टी सरकार में गोंड समाज को अनुसूचित जाति में शामिल कराकर उनका हक दिलाने का कार्य किया था. कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सोच है कि सबका हक और अधिकार दिया जाए, ताकि वह समाज सशक्त हो सके. भाजपा सरकार ने सिर्फ उन सभी जातियों को गुमराह कर वोट तो हासिल कर लिया,लेकिन उनका हक और अधिकार नहीं दे रही है. इसका जवाब आने वाले दिनों इन जातियों के लोग भाजपा को देंगे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page