The News Point (चंदौली) – सदर कोतवाली क्षेत्र के कैली रोड इलाके में कारोबारी ने गोली मारकर सुसाइड कर लिया. सुसाइड की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है. घटना से पूर्व मृतक का एक वीडियो वायरल हो आया है. जिसमें पत्नी और बेटियों पर गंभीर आरोप लगाए है.
बताते है कि मनोज गोंड (50वर्ष ) की कैली रोड पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है और वे प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करते थे. सुबह करीब 7:30 बजे घर के कमरे में उन्हें कनपटी के पास गोली लगी, जो सिर के आर-पार हो गई. गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने उन्हें खून से लथपथ कुर्सी पर पाया, वहीं नीचे असलहा गिरा था.
व्यापारी ने पत्नी से विवाद के बाद कनपटी पर गोली मारकर सुसाइड कर लिया. उसने मोबाइल से अपना 2 मिनट 15 सेकंड का वीडियो भी बनाया. जिसमें उसने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए. कहा, पत्नी दूसरे आदमी को घर बुलाती है.आज इसी बात का विरोध किया था. उसने मुझे मेरी बेटी से मरवाया है.अब इतना बड़ा नरक जिंदगी कैसे जिए भइया. अब हम इस जिंदगी से जा रहे हैं.
आशंका जताई जा रही है कि वीडियो बनाने के बाद व्यापारी ने खुद को तमंचे से कनपटी पर गोली मार ली. व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गईं. गोली की आवाज सुनकर पत्नी-बेटी कमरे में पहुंचे. दरवाजा नहीं खुलने पर आसपास के लोगों को बुलाया. जिनकी मदद से दरवाजा तोड़ा गया. अंदर जाने पर व्यापारी का शव जमीन पर पड़ा मिला. पुलिस ने व्यापारी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.