31.1 C
Varanasi

Chandauli News : डीएम से मिले मनोज सिंह डब्लू,सुरक्षा हटाने व असलहों की जांच को बताया साजिश 

Published:

The News Point (चंदौली) : निजी सुरक्षा को लेकर सपा के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू बुधवार को कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग से मिले. इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात कर्मी को हटाए जाने व असलहों की जांच को सत्ता पक्ष का षड्यंत्र बताया. आशंका जाहिर किया कि सत्ता पक्ष के लोग मेरी हत्या का षड्यंत्र रच रहे हैं. लिहाजा जिलाधिकारी होने के नाते सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करें.

इस दौरान डीएम ने पूर्व विधायक को सुरक्षा के मुद्दे पर आश्वस्त किया और इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक व उच्चाधिकारियों से वार्ता करने की बात कहीं. डीएम से मुलाकात के बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जनप्रतिनिधि होने के नाते वह आमजनता की आवाज को उठाते रहते हैं. जनहित के मुद्दों को उठाने व सरकार से सवाल करने के नैतिक दायित्वों के निर्वहन की वजह से सत्ता पक्ष के बाहुबली जनप्रतिनिधियों व ठेकेदारों से राजनीतिक टकराव की स्थिति निरंतर बनी रहती है. ऐसे में मेरे परिवार व करीबियों को इस बात की आशंका है कि मेरी सुरक्षा हटाकर किसी भी समय कोई अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है.

सपा के राष्ट्रीय सचिव ने धानापुर में सुरक्षा हटाकर हुई हत्या की घटना जिक्र किया. कहा जिस तरह से जनपद में आपराधिक घटनाएं लगातार हो रही है इन परिस्थिति में मेरी सुरक्षा हटाकर हत्या करने के षड्यंत्र से इन्कार नहीं किया जा सकता. साथ ही उन्होंने जनपद पुलिस की खुफिया तंत्र पर सवाल खड़े किए. कहा कि खुफिया तंत्र को इतना भी पता नहीं कि जिले में किस व्यक्ति के पास असलहा है या नहीं. बताया कि जिलाधिकारी के समक्ष बातों को रखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है. उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page