26.6 C
Varanasi

Chandauli News : जिले में बढ़ा अपराध का ग्राफ, फायरिंग में 3 को लगी गोली, एक सप्ताह फायरिंग की तीसरी वारदात…

Published:

The News Point (चंदौली) – सदर कोतवाली क्षेत्र के फत्तेपुर गांव में फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां पारिवारिक विवाद में चली गोली में 3 लोग घायल है, जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जहां 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल सीओ समेत भारी पुलिस मौके पर तैनात है.

बताया जा रहा है कि दोनों पक्ष आपस ने पट्टीदार है, उसी बात को लेकर दोनों पक्षों में आरोपी मुकेश यादव के घर पंचायत चल  रही थी. तभी बातचीत के दौरान कहासुनी और हाथपाई शुरू हो गई. इस दौरान आरोपी मुकेश घर के रायफल निकाल लाया और फायरिंग शुरू दी. जिससे मौके पर अफ़रातफरी मच गई. फायरिंग 3 लोग दरोगा यादव, रमेश यादव, अंशु यादव गोली लगाने लहूलुहान हो गए. वहीं आरोपी मौके फरार हो गया. सभी घायलों को परिवार व ग्रामीणों को मदद जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जिसमें रमेश और दरोगा यादव की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है.

इस बाबत चिकित्साधिकारी डॉ ममता ने बताया कि 3लोगों घायलावस्था में लाया गया था. जिसमें 2 को सीने और पेट में गोली लगी थी. जबकि 1 युवक को हाथ में गोली लगी थी. 2की हालत गंभीर है. 3 घायलों को आधा दर्जन के करीब गोलियां लगी थी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page