The News Point (चंदौली) – उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद बुधवार की शाम नवीन मंडी परिसर में निर्माणाधीन अत्याधुनिक मछली मंडी परिसर (इंटीग्रेटेड फिश मार्केट) का निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह परियोजना प्रदेश के मत्स्य पालकों एवं व्यापारियों के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक केंद्रीकृत व्यवस्था उपलब्ध कराने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है, जिससे पूर्वांचल क्षेत्र में मत्स्य आधारित आजीविका को नया आयाम प्राप्त होगा. इस दौरान जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग, सीडीओ आर जगत साईं, प्रमुख सचिव, मत्स्य विभाग, निदेशक, मत्स्य विभाग, उप निदेशक (मुख्यालय), मत्स्य विभाग, उप निदेशक, मत्स्य, वाराणसी मण्डल, अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे.
इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने अपने संबोधन में भाजपा की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़ना ही असली राष्ट्रसेवा है और भाजपा इसी संकल्प के साथ कार्य कर रही है.
उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा बीते 70 वर्षों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की ही कोख से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बने हैं, जबकि भाजपा ने साधारण कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचाने का कार्य किया है. उन्होंने भाजपा की कार्यप्रणाली को जनहितकारी और समावेशी बताते हुए कहा कि मछुआरा समाज आज जिस मुकाम पर पहुंचा है, वह भाजपा की ही देन है.संजय निषाद ने कहा कि वे इस समाज की आवाज को मंच तक पहुंचाने का माध्यम बने हैं.
उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा वोटर वेरीफिकेशन को लेकर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह प्रक्रिया पहले कांग्रेस के शासनकाल में भी अपनाई गई थी और उस समय सभी नेता कांग्रेस में ही थे. अगर आज भाजपा वही कार्य कर रही है तो इसमें कोई अनियमितता नहीं है. भारत के हर नागरिक को मताधिकार प्राप्त है और यदि वह अपना वोटर वेरिफिकेशन कराता है, तो यह लोकतंत्र को मजबूत करने वाला कदम है, न कि किसी के अधिकारों का हनन.
अखिलेश यादव के नेतृत्व में सभी सांसदों द्वारा मस्जिद में मीटिंग पर निशाना साधते हुए कहा कि मंदिर मस्जिद पूजा पाठ के लिए न कि राजनीतिक मीटिंग के लिए है. जनता को यह बताना पड़ेगा. वहीं खुद को धमकी देने पर विपक्ष द्वारा कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि उनकी सरकार में कानून व्यवस्त ध्वस्त थी. इसलिए वो आज विपक्ष में है, और सवाल उठा रहे है.