34.4 C
Varanasi

Agriculture News : संयुक्त कृषि निदेशक मण्डल वाराणसी ने कृषि कार्यालय व नवीन मंडी का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश…

Published:

The News Point (चंदौली) : संयुक्त कृषि निदेशक मण्डल वाराणसी शैलेंद्र कुमार मंगलवार को ज़िला कृषि कार्यालय में निरीक्षण कर अभिलेखों का जांच किया। साथ ही माधोपुर नवीन मंडी पहुचकर भौतिक स्टॉक व पॉश मशीन को भी देखा जहा मौक़े पर मौजूद स्टापो में हड़कंप मच गया।इस दौरान उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय किसानों को खतौनी के आधार पर उर्वरक वितरण किया जाए। साथ ही किसान रजिस्टर में किसानों का नाम पता व मोबाइल नंबर के साथ उर्वरक बोरे की संख्या भी अंकित किया जाए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। ततपश्चात उन्होंने मझवार गांव पहुचकर खाद की दुकानों पर छापेमारी की और जहा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उन्होंने दुकान में रखे स्टॉक का जांच किया। और दुकानदारों को रेड बोर्ड व स्टॉक अंकित करने का निर्देश दिया। और दुकानों के बाहर क्षेत्रीय प्रबंधक व कृषि अधिकारी का नाम भी लिखने का निर्देश दिया। साथ ही चेताया कि किसी भी दुकानदार द्वारा किसानों को उचित मुल्य के ऊपर खाद की बिक्री की गई तो उक्त दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। साथ ही दूकान का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। इस दौरान जिला कृषि अधिकारी बिनोद कुमार यादव, पूजा त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबंधक इफ्को अभिषेक त्रिपाठी, चंदन सिंह, मयंक सिंह, दिग्विजय सिंह, चन्द्रमणि, अलिखेश गिरी,रामदयाल मौजूद रहे।

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page