Chandauli : चिकित्सक से दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में धानापुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के पूर्व क्षेत्रीय सह संयोजक शैलेंद्र पांडेय कवि को गिरफ्तार किया है. किसी कार्यक्रम से लौट रहे शैलेंद्र पांडेय को पुलिस ने रास्ते में ही दबोच लिया. उनके खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. हालांकि शैलेंद्र के समर्थकों का आरोप है कि उन्हें सोची समझी साजिश के तहत फंसाया गया है. वह एक महिला के अधिकार के लिए लड़ रहे थे.
विदित हो कि धरहरा गांव निवासी शैलेंद्र पांडेय कवि पर धानापुर स्थित संध्या हास्पिटल के प्रबंधक डा. सुनील शर्मा ने दस लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाते हुए विगत मार्च माह में ही स्थानीय थाने पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया था. आरोप लगाया कि कुछ दिनों से अलग अलग मोबाइल नंबर से फोन कर मुझसे 10 लाख रुपये की मांग की जा रही है. रुपये नहीं देने पर महिला से छेड़खानी, रेप आदि मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया था. घटना में शामिल एक अभियुक्त पवन दूबे को थाना धानापुर पुलिस ने उसी दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जिसमें शैलेन्द्र पांडेय उर्फ कवि वांछित चल रहे थे. इनके खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू भी जारी हो चुका था. बहरहाल पुलिस ने शनिवार की रात शैलेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया. शैलेंद्र भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता होने के साथ ही सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक रह चुके हैं.11