32.5 C
Varanasi

चंदौली में जिम संचालक की हत्या, घर से बुलाकर गोलियों से भून डाला, पुलिस तफ्तीश में जुटी

Published:

The News Point (चंदौली): – जिले में अपराधी बेखौफ हो गए और लगातार पुलिस के इकबाल को चुनौती दे रहे है. मुगलसराय  कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत धरना गांव में सोमवार की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने जिम संचालक अरविंद यादव उर्फ बिंदु पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस  अधीक्षक आदित्य लांघे समेत अलीनगर और मुगलसराय पुलिस संग क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है. खास बात यह है कि हत्या की इस वारदात के मौके से पुलिस ने 315 बोर के खोखे के अलावा प्रतिबंधित बोर के खोखे और कारतूस बरामद किए है. घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

विदित हो कि मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव  निवासी अरविंद यादव उर्फ़ बिंदू (45) गांव में जिम चलाता था. साथ ही प्लाटिंग का भी काम करता था. इसके अलावा पीडीडीयू नगर के परमार कटरा में उसकी कपडे की दुकान है. सोमवार की रात साढ़े 11 बजे अरविंद गांव में स्थित जिम में कुछ काम करवा रहा था. इसी बीच चार बाइक से आठ की संख्या में बदमाश आए और अरविंद को नीचे बुलाया. अरविंद को जरा भी अंदाजा नहीं था कि लोग उसे जान से मारने आएं है. अरविंद  के नीचे आते ही बदमाशों ने उसे दबोचने की कोशिश की.

इस बीच बदमाशों ओर अरविंद के बीच हाथापाई हुईं, तभी बदमाशों ने एक के बाद एक करके चार से पांच गोलियां उस पर दाग दी. गोली अरविंद के सिर के अलावा गर्दन  और पीठ पर भी गोली लगी. अरविंद लहूलुहान होकर मौके पर गिर गया. जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. जाते जाते बदमाशों ने उसके थार गाडी पर भी पथराव और फायरिंग की गई.

घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. वही परिवार वाले उसे ट्रामा सेंटर ले गए. जहां उसकी मौत हो गई. सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे, अपर  पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर, सीओ कृष्णमुरारी शर्मा समेत अलीनगर और मुगलसराय कोतवाली की पुलिस फोर्स और क्राइम ब्रांच मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page