चंदौली- कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में बुधवार को द चन्दौली प्रेस क्लब के पदाधिकारियों के दो वर्षिय चुनाव की प्रकिया संपन्न हुई. चुनाव अधिकारी गनपत राय और पर्यवेक्षक राकेश चंद्र यादव की देखरेख में प्रक्रिया को संपन्न कराया गया. इसमें संगठन के सदस्यों ने विवेक पांडेर्य को जिलाध्यक्ष तथा सुजीत कुमार सौरभ को महामंत्रो चुना. इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों को भी नई जिम्मेदारी दी गई. निर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री का संगठन के सदस्यों ने माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही संगठन के प्रति निष्ठा से समर्पित होने का संकल्प लिया.
इसके अलावा धर्मेंद्र कुमार और धर्मेंद्र गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, राकेश चंद्र यादव को कोषाध्यक्ष, फैजान अहमद को जिला मीडिया प्रभारी चंदन सिंह को जिला सचिव, ओपी श्रीवास्तव, रवि मिश्रा तथा धर्मेद्र कुमार सिंह को जिला संगठन मंत्री का दायित्व का प्रभार दिया गया. वहीं न्याय समिति के लिए गनपत राय, रविकान्त सिह, राम कुमार जायसवाल, ज्ञानेंद्र सिंह मुकेश मौर्य को नामित किया गया.


