31.5 C
Varanasi

Chandauli News : पुण्यतिथि पर याद किए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, आधुनिक भारत का बताया शिल्पकार…

Published:

The News Point (चंदौली) : पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की पुण्यतिथि कांग्रेस जनों ने शहादत दिवस के रूप में मनाया गया. ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी के नियामताबाद के कठौरी में मनाई गई. उक्त अवसर पर श्रद्धांजलि सभा के रूप में चौपाल का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

चौपाल को संबोधित करते हुवे उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के महासचिव देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि दिवंगत राजीव गांधी की दूरदर्शी सोच ने भारत को आईटी महाशक्ति बनने का मार्ग प्रशस्त किया. पंचायती राज में महिलाओं को 33%आरक्षण देकर महिलाओं को शसक्त किया. देश में पंचायतों व नगर पालिकाओं के माध्यम से लोकतंत्र को निचले स्तर तक मज़बूत किया. 18 से 21 वर्ष तक के युवाओं को भी वोट देने का अधिकार दिया. देश भर में नवोदय विद्यालय खोलकर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा शाली छात्रों को बेहतर व समान शिक्षा प्रदान किया. उनके आधुनिक व नई सोच के क़ायल उनके राजनीतिक विरोधी भी थे. 

ज़िला कांग्रेस कमेटी चंदौली के अध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि राजीव गांधी को हमेशा राष्ट्रहित के कार्यों को आगे बढ़ाने व उसको गतिशीलता प्रदान करने के लिए याद किया जाएगा. उन्होंने ग़रीबी उन्मूलन व सामाजिक समरसता विज्ञान व प्रोधोगिकी में प्रगति,समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान,पंचायती राज संस्थाओं को बढ़ावा देने और राष्ट्र निर्माण में युवाओं व महिलाओं को केंद्रीय भूमिका में लाने के लिए अथक प्रयास किया. यह दिन युवाओं को राष्ट्र निर्माण को आगे बढ़ाने के लिये प्रेरणा देता है.

पूर्वी ज़ोन सेवा दल के अध्यक्ष सतीष बिंद ने लोगों को बड़ी संख्या में आने व इतना समय देने कार्यक्रम को सफल बनानें के लिये  धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शहर अध्यक्ष बृजेश गुप्ता, विजय त्रिपाठी, गंगा प्रसाद, रजनी कांत पांडे, दयाराम पटेल, राजेंद्र गौतम, शाहिद तौसीफ, नवीन पांडे, विवेक सिंह समेत अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र मिश्रा ने किया.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page