The News Point (चंदौली) : सदर कोतवाली क्षेत्र के नेगुरा गांव में मामूली विवाद में हुए हत्याकांड को लेकर बसपा का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल बुधवार मृतक बादशाह खान के पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया. वहीं सरकार से मांग किया कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपये का मुवावजा दिया जाए. जिससे पीड़ित परिवार का भरण पोषण हो सकें. साथ ही हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय.
न्याय दिलाने के सड़क पर उतरेगी बसपा
इस दौरान बसपा जिलाध्यक्ष घनश्याम प्रधान ने कहा भाजपा सरकार में अपराध चरम पर हैं, चंदौली में पिछले एक महीने में 3 हत्या की वारदात हुई. सभी घटनाओं में पीड़ित पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक समाज के लोग है. सभी घटनाओं में वर्ग विशेष के लोग शामिल है. जिन्हें सत्ता का संरक्षण प्राप्त है. लेकिन बसपा, जुर्म और ज्यादती के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने तक संघर्ष करेगी.
चंदौली में कब चलेगा बुलडोजर -अमित यादव ‘लाला’
सैयदराजा से पूर्व प्रत्यासी अमित यादव लाला ने कहा कि भाजपा सरकार में अन्याय और अत्याचार चरम पर है, पुलिस की कार्यप्रणाली से जनता का भरोसा खत्म हो चुका है. जिससे प्रदेश में हर दिन अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. हम सरकार से पूछना चाहते है, पूछना चाहता हूं कि आखिर चंदौली में बाबा का बुलडोजर कब चलेगा. पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी और 50 लाख आर्थिक सहायता देने की मांग की.
बच्चों की पढ़ाई में की जाएगी मदद
चकिया प्रत्यासी रहे विकास आजाद ने कहा कि जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. जिससे अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे है. पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के साथ ही मृतक बादशाह के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने का वादा किया. इस दौरान तिलकधारी बिंद, संतोष भारती, छोटू भारती, होरी लाल, राजन खान, मुन्ना यादव, राजेन्द्र प्रजपति, राजेश कुमार, सुजीत कुमार आदि मौजूद रहे.