The News Point (चंदौली) – सकलडीहा थाना क्षेत्र के वर्दीसाडा नहर पर मंगलवार की शाम दो बाइको की आमने सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मौक़े पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तीनो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों ‘के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, वही युवकों के मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

बताते हैं कि धानापुर थाना क्षेत्र के अमरा गांव निवासी प्रदीप राय 21 वर्ष अपने चचेरे भाई अभिषेक राय 16 वर्ष के साथ वर्दीसाडा नहर की तरफ किसी काम से गया था. इसी दौरान सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा गांव निवासी नीरज कुमार 18 वर्ष के बाइक में आमने सामने टक्कर हो गई. घटना में तीनों सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए. घटनास्थल पर जुटे आस पास के ग्रामीणों ने तत्काल तीनो को धानापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस बाबत थानाध्यक्ष हरि नारायण पटेल ने बताया कि दो बाइको की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई है. शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.