Chandauli news : चकिया-चंदौली मार्ग पर रफ्तार और कोहरे का कहर देखने को मिला. शनिवार की सुबह ठेकहां गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप विद्युत पोल से टकराकर नहर में पलट गई. घटना में ड्राइवर बाल बाल बच गया. वहीं 33 हजार विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीण इस बात से भयभीत है कि क्षतिग्रस्त पोल के सहारे 33 हजार विद्युत सप्लाई जारी होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बन गई है.
बताते हैं कि पिकअप पर टमाटर लेकर चकिया से चंदौली की ओर जा रहे थे. ठेकहा गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर विद्युत पोल पर टक्कर मार कर नहर में पलट गई, जिससे विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो गया. संयोग से चालक बाल-बाल बच गया. क्षतिग्रस्त 33 हजार विद्युत पोल के सहारे शहाबगंज पावर हाउस की विद्युत सप्लाई जारी है. जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त है. वहीं इस संदर्भ में जेई संजीव कुमार ने बताया कि क्षतिग्रस्त विद्युत पोल की जानकारी उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. जल्द ही पोल की व्यवस्था कर दूसरा पोल लगवा दिया जाएगा.