17.1 C
Varanasi

Chandauli news : कांग्रेस ने इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को किया याद

spot_img

Published:

Chandauli news : मंगलवार को चन्द्रा त्रिपाठी भवन कांग्रेस जिला कार्यालय में भारत रत्न प्रथम महिला प्रधान मंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी का शहादत दिवस मनाया गया व पूर्व प्रथम उप प्रधान मंत्री, गृह मंत्री लौह पुरुष भारत रत्न स्व.सरदार बल्लभ भाई पटेल जी का जन्म दिवस मनाया गया.

इस गोष्ठी में कांग्रेस जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जी ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी दृढ़ निर्णय व साहसी फैसले लेने के लिए जानी जाती थी. पूरा विश्व उन्हें आयरन लेडी के नाम से जानता था उन्होंने 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के दो टुकड़े कर एक नया देश बांग्लादेश को स्थापित कर विश्व के मानचित्र का भूगोल बदल दिया. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई ने सदन के अंदर इंदिरा जी को दुर्गा का अवतार कह कर संबोधित किया था. भारत में प्रथम परमाणु परीक्षण कर विश्व को भारत की ताकत का एहसास कराया. अपनी जान की परवाह किए बिना पंजाब में ऑपरेशन ब्लू स्टार चलाकर पंजाब को आंतकवाद से मुक्त कराया. इंदिरा गांधी कहती थी कि ”दूर दृष्टि पक्का इरादा व अनुशासन ही देश को महान बनायेगा”.

जिलाध्यक्ष  ने कहा की सरदार पटेल, महात्मा गांधी की चंपारण सत्याग्रह की सफलता से काफी प्रभावित थे. 1918 में गुजरात के खेड़ा खंड में सुखा पड़ने के दौरान किसानों ने कर देने से मना कर दिया. लेकिन ब्रिटिश सरकार ने उस बात से मानने से इंकार किया. जिसके बाद किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया. इस आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए एक निडर साहसी अपने कार्यों के प्रति अडिग रहने वाले सरदार पटेल को नेतृत्व करने के लिए भेजा. जिन्होंने सफलता पूर्वक उस आंदोलन का नेतृत्व किया. यहीं नहीं आजादी के बाद सरदार पटेल ने :ऑपरेशन पोलो’ के तहत बिना खून बहाए 562 रियासतों को एकीकरण कर अखंड भारत का निर्माण कर विश्व में इतिहास रच दिया. देश के निर्माण में अपने जीवन को समर्पित करने वाले कांग्रेस के दोनों महान विभूतियों को हम कांग्रेस जन श्रध्दा सुमन अर्पित कर नमन करते है.

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कांग्रेस नेत्री मधुराय ,गंगा प्रसाद ,प्रदीप मिश्रा, कृष्ण कुमार संत, राममूरत गुप्ता, श्रीकांत पाठक, कमलेश कुमार संत, शिवेंद्र मिश्रा, इंद्रजीत मिश्र, ज्ञान प्रकाश तिवारी, संजय मिश्रा, सरफराज खान, राकेश सिंह, अमर देव राम सहित आदि लोग उपाथित रहे.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page