32.1 C
Varanasi

चन्दौली : सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में तैनात दो पीठासीन अधिकारी की मौत, चुनाव टाइमिंग को लेकर उठने लगे सवाल…

Published:

The News Point (चंदौली) – आखिरी चरण का चुनाव मतदान कार्मिकों के लिए काल बन गया है. शुक्रवार को 2 पीठासीन अधिकारियों की मौत हो गई. जिससे जिला प्रशासन व मतदान कार्मिकों में हड़कंप मच गया. दोनों मृतक सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र में पीठासीन अधिकारी थे. दोनों पीठासीन अधिकारी की जगह अन्य की नियुक्ति की गई. वहीं इस तरह लगातार हो रही घटनाओं से चुनाव की टाइमिंग को लेकर लोग सवाल खड़े करने लगे है.

सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के दानुपुर बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी की इलाज के दौरान शुक्रवार की रात मौत हो गई. बताते हैं कि सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के दानुपुर बूथ पर पीठासीन अधिकारी के रूप में तैनात मुगलसराय चतुभुजपुर के निवासी गुलाब प्रसाद 55 वर्ष की हालत बिगड़ गई. तत्काल साथ के कर्मचारियों ने मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने वाराणसी रेफर कर दिया,लेकिन पीठासीन अधिकारी की रास्ते में मौत हो गई. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज आगे कार्रवाई में जुट गई.

वहीं दूसरी घटना  सकलडीहा विधानसभा क्षेत्र के मथेला बूथ पर तैनात पीठासीन अधिकारी सन्तोष कुमार 45 की लू लगने से मौत हो गयी. चन्दौली के सुल्तानपुर के रहने वाले सन्तोष कुमार का मथेला पूर्व माध्यमिक बिद्यालय पर पीठासीन अधिकारी के पद पर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्ति हुई थी. शुक्रवार की शाम को अचानक तबियत खराब होने पर उन्हें अन्य कर्मियों ने चहनियां स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. जहां हालत गम्भीर होने पर चहनियं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां से जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. जिला चिकित्सालय से भी वाराणसी के लिए रेफर किया गया. रास्ते में मौत हो गई.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page