27.1 C
Varanasi

Eid ul Fitr 2025 : अकीदत के साथ मना ईद का त्योहार, ईदगांहों व मस्जिदों में नमाज पढ़ मांगी अमन चैन दुआ

Published:

The News Point (चंदौली) : ईद-उल-फितर की नमाज सोमवार को पूरी अकीदत के साथ अता की गई. इस दौरान जनपद में शांति एवं सद्भावपूर्ण माहौल में मुस्लिम बंधुओं ने ईद की नमाज अदा की. एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी और पूरे उल्लास व उमंग के साथ त्यौहार मनाया. वहीं सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा.

जिला मुख्यालय पर सकलडीहा रोड स्थित ईदगाह में ईद की नमाज अदा करने के लिए हजारों की संख्या में मुस्लिम बंधु उमड़ पड़े थे. नए लिबास में खुशी व उल्लास से लबरेज मुस्लिम बंधु अलसुबह की नमाज के लिए ईदगाह में इकट्ठा होने शुरू हो गए. इसके बाद सुबह निर्धारित समय पर ईद की नमाज अदा की गयी. इसके अलावा नगर के जामा मस्जिद व शाही मस्जिद में ईद की नमाज अदा की, और देश में अमन-चैन और तरक्की के लिए दुआएं की. इसके बाद ईदगाह में अपने परिवार के लोगों, दोस्तों के गले मिलकर त्यौहार की खुशियां साझा करते हुए नजर आए.

इस दौरान सबसे अधिक उत्साह छोटे बच्चों व युवाओं में देखने को मिला जो ईदगाह में एक-दूसरे से गले मिलने के साथ ही बाहर लगे चाट-पकौड़ी व आइसक्रीम की दुकान पर लजीज व्यंजकों को लुत्फ उठाते हुए नजर आए. वहीं युवा नमाज के बाद अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेने में मशगूल दिखे और लोगों ने अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर फातिहा भी पढ़ा.

वहीं सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स भी ईदगाह के बाहर तैनात रही, जो भीड़ को नियंत्रित करने के साथ ही सकलडीहा रोड पर यातायात व्यवस्था की कमान संभाले हुए थी. सदर कोतवाल राजेश कुमार सिंह की नेतृत्व में पुलिस और पीएसी सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी के साथ तैनात देखी.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page