Chandauli news : जिले में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कोहरे की मार के साथ ही चल रही शीतलहर से आमजन जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है. ठंड के कारण जहां पूरे दिन भगवान भास्कर के दर्शन नहीं हो रहे हैं. वहीं शाम व सुबह के वक्त पड़ी तरह की ठंड से लोग ठिठुरते नजर आ रहे हैं. ऐसे में मासूम स्कूली बच्चों को ठंड से बचाव के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित करते हुए कक्षा-8 के सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश जारी किया है.
बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने जारी पत्र में अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार के पत्र का हवाला देते हुए 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया है. शासन का यह आदेश कक्षा-8 तक के सभी स्कूलों पर पूरी तरह से प्रभावी रहेगा. आदेश की अवहेलना करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी.
विदित हो कि विगत दो दिनों से जनपद कोहरे की आगोश में है. इसके साथ ही हाड़ कंपा देने वाली ठंड से लोगों का हाल-बेहाल है. सबसे अधिक परेशानी गरीब तबके के लोगों को उठानी पड़ रही है. खासकर उन लोगों व परिवारों को जिनके पास न तो तन ठकने के लिए गर्म कपड़े हैं और ना ही सिर छिपाने के लिए छत. ऐसे में सार्वजनिक स्थलों पर जलने वाले अलाव व सरकारी मदद की ये आज भी बाट जोह रहे हैं
दूसरी ओर ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से की जा रही कवायद ठंड के शुरुआती दिनों में नाकाफी नजर आ रही है. ग्रामीण इलाकों के साथ ही कस्बाई व शहरी क्षेत्रों में जगह- जगह लोग अलाव जलाने व गरीबों में कंबल वितरण की मांग करने लगे हैं, ताकि कड़ाके की ठंड में जरूरतमंद परिवारों तक सरकारी राहत समय से पहुंच सके.