Chandauli news : धान कटाई करते समय हार्वेस्टर में लगी आग मची अफरा तफरीकमालपुर कस्बा क्षेत्र के असवरिया गांव में शनिवार के दिन में हार्वेस्टर से धान कटाई करते समय हार्वेस्टर में लगी भीषण आग मौके पर मची अफरा तफरी ग्रामीणों ने फायर सर्विस स्टेशन रैथा को सूचना दी मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर भारी मसकक्त कर आग को बुझाया
बता दें कि आलम खातोंपुर गांव निवासी सोनू सिँह असवरिया गांव में बृजेश यादव के खेत में धान की कटाई कर रहे थे तभी अचानक हार्वेस्टर में आग लग गईं हरवेस्टर धू धू कर जलने लगा वहाँ मजूद ग्रामीणों ने इधर उधर भागने लगे ग्रामीणों मे फायर स्टेशन फोनकर जानकारी दी मौके पर पहुंच कर दमकल कर्मियों ने आग बुझाई हार्वेस्टर मालिक सोनू सिँह ने बताया कि धन कि फ़सल हार्वेस्टर ले अंदर नर्म होने के कारण घर्षण होने से सायद आग लगी थी जिससे हार्वेस्टर पूरी तरह जल गया