25.1 C
Varanasi

Chandauli news : रेल ट्रैक पार कर रहे 125 भेड़ो की मौत, टला बड़ा हादसा…

spot_img

Published:

Chandauli news : अलीनगर थाना क्षेत्र के सिंधीताली के समीप रेलवे ट्रैक पर पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने 125 भेड़ो की मौत हो गई. जबकि कुछ भेड़ गंभीर रूप से घायल है. यह हादसा उस वक्त हुआ पशुपालक भेड़ का झुंड लेकर रेल ट्रैक पार कर रहा था. तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में गए. फिलहाल एसडीएम दीनदयाल नगर विराग पांडेय,अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी है.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह बिहार निवासी 3 पशुपालक करीब 300 भेड़ो को अपने साथ लेकर जा रहे थे. इस बीच रास्ते मे पड़े रेल ट्रैक को पार करा रहे थे. तभी ट्रैक पर तेज रफ्तार से ट्रेन आ  गई. जब तक पशुपालक कुछ समझ पाते ट्रेन भेड़ो के झुंड को काटते रौंदते चली कर गई. जिसकी चपेट में आने से 125 से ज्यादा भेड़ो की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए है.

घटना के रेल ट्रैक के आसपास चारों तरफ भेड़ो के छत बिछत शव फैल गए. इस घटना से जहां पशुपालक गमजदा है, वही ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों में भी हड़कंप मच गया. अच्छी बात यह रही कि इस ट्रेन हादसे का शिकार नहीं हुई, नहीं तो बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था. फिलहाल एसडीएम विराग पांडेय अलीनगर पुलिस व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुँचकर जांच में जुटी है.साथ ही घटना की जानकारी रेल अफसरों को भी दे दी गयी है.

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी शेषधर पांडेय ने बताया कि पशुपालक भिरगुन ग्राम पानापुर थाना बेलाऊ भभुआ विहार का निवासी है. दूसरा पशुपालक उमेश पाल ग्राम देवड़िही  थाना चिनारी रोहतास विहार है. जबकि तीसरा पशुपालक गुरुचरण पाल भजूपाल  ग्राम तेवंडी थाना चिनारी रोहतास विहार निवासी है. ट्रेन हादसे में इनके भेड़ो की मौत हो गई. जांच की जा रही है.

इस बाबत पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडेय ने बताया कि तीन पशुपालक बिहार के निवासी हैं. सिंधीताली रेलवे ट्रैक पर पशुपालक द्वारा भेड़ पार कर रहे थे. जिसमें से लगभग 125 भेड़ की मौत हुई हैं. इसके साथ कुछ भेड़ गंभीर रूप से घायल है. सभी मृत भेड़ो का पोस्टमार्टम कराने के साथ पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी. जिसके शासन की निर्देशानुसार पीड़ित पशु पालकों को मुआवजा दिया जाएगा.

सम्बंधित पोस्ट

लेटेस्ट पोस्ट

spot_img

You cannot copy content of this page