The News Point (चन्दौली) : दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास कार्यों में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सपा और भाजपा के नेता आमने सामने आ गए. सड़क निर्माण में मानकों के अनुपालन न किए जाने के जमकर तू तू मैं मैं हुआ. इस दौरान दोनों दलों के नेताओं के बीच काफी देर तक वाक युद्ध चला. इस दौरान दोनों दलों के नेताओं ने शब्दों की मर्यादा को ताक पर रख दिया, और एक दूसरे नीचा दिखाने का पूरा प्रयास किया.बाद में किसी तरह लोगों ने बीच बचाव कर मामले को समाप्त कराया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
विदित हो कि अलीनगर क्षेत्र के वार्ड में सड़क पर इंटर लॉकिंग ईंट बिछाने का काम चल रहा था. तभी भाजपा नेता सतीश चौहान मौके पर पहुँचेऔर मानक के अनुरूप सड़क न बनाने का आरोप लगाते हुए निर्माणाधीन स्थल पर ही बैठ गए और नजरी नक्शा की ओर मांग करते हुए संतुष्ट करने की मांग करने लगे. इस बीच शब्दों की ओर मर्यादा भी तोड़ दी. जिसके बाद पूर्व सभासद और सपा के चेयरमैन प्रत्यासी रहे राजाराम सोनकर भी बिफर पड़े और शुद ब्याज समेत लौटाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान समर्थक भी अग्रेसिव दिखे. कई बार विवाद बढ़ते बढ़ते बचा. हालांकि बाद में काफी नोक झोंक के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ.