The News Point (चंदौली) : देश और दुनिया में ग्लोबल वार्मिंग ने आम जनजीवन को खासा प्रभावित किया है. उत्तर भारत में पिछले हिट स्ट्रोक के कहर के बाद लोग खुद ब खुद पर्यावरण पारिस्थितिकी से सामंजस्य बैठाने लगे. वहीं लोगों को जागरूक करने के लिए लोग तरह तरह तरीके अपना रहे है. इसी क्रम में मुख्यालय स्थित सूर्या हॉस्पिटल की तरफ अनोखी पहल की गई है. चिकित्सक दिवस के दिन पौधरोपण की फोटो दिखानेपर मरीजों से फीस नहीं ली जाएगी.

प्रेस वार्ता में सूर्या हॉस्पिटल के काउंसलिंग एंड ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ गौतम त्रिपाठी ने जनपद वासियों को चिकित्सा दिवस पर एक विशेष व्यवस्था देने की बात कही.उन्होंने कहा कि चिकित्सक दिवस पर मरीज को विशेष सुविधा दी गई है.जो व्यक्ति पौधारोपण कर अपनी फोटो दिखाएगा उसका परामर्शुल्क नहीं लिया जाएगा. कहा कि अभी अपार गर्मी को झेलने के बाद सबको पर्यावरण के प्रति सजग होना पडेगा, इसका सिर्फ एक उपचार पौध रोपण है. पेड पौधे ही हमारे पर्यावरण को बचा सकते हैं.